बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट, 40 सीटों पर किसने फहराया परचम - pm narendra modi

बिहार में एनडीए ने प्रचंड वोटों के साथ 39 सीटों पर कब्जा किया है. यहां आरजेडी अपना खाता भी नहीं खोल सकी है. वहीं, हॉट सीटों पर भी एनडीए उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज करायी है.

List of winning candidate of the Lok Sabha elections in Bihar

By

Published : May 24, 2019, 10:05 AM IST

पटना: बिहार में 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों में एनडीए ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की है. बिहार में एनडीए की ये सबसे बड़ी जीत है. महागठबंधन को यहां सिर्फ एक सीट ही मिल सकी है. आए परिणामों में बिहार की सबसे बड़ी पार्टी माने जाने वाली आरजेडी का यहां खाता भी नहीं खुल सका है. जीती हुई एक सीट कांग्रेस के नाम रही.

17 में 17 सीटों पर बीजेपी विजयी
बिहार में एनडीए गठबंधन में हुई सीट शेयरिंग के तहत बीजेपी 17 और जदयू 17 पर, जबकि लोजपा 6 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरी थी. इनमें बीजेपी और लोजपा ने सभी सीटों पर जीत का परचम लहराया है. वहीं, जदयू को एक सीट पर हार मिली है.

जीते हुए प्रत्याशी की लिस्ट
लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी का नाम पार्टी
1. अररिया
प्रदीप कुमार सिंह बीजेपी
2. आरा
राजकुमार सिंह बीजेपी
3. औरंगाबाद
सुशील कुमार सिंह बीजेपी
4. बांका
गिरधारी यादव जेडीयू
5. बेगूसराय
गिरिराज सिंह बीजेपी
6.भागलपुर
अजय कुमार मंडल जेडीयू
7.बक्सर
अश्विनी कुमार चौबे बीजेपी
8.दरभंगा
गोपाल जी ठाकुर बीजेपी
9.पूर्वी चंपारण
राधामोहन सिंह बीजेपी
10.गया
विजय कुमार मांझी जेडीयू
11.गोपालगंज
डॉ आलोक कुमार सुमन जेडीयू
12. हाजीपुर
पशुपति कुमार पारस एलजेपी
13. जहानाबाद
चन्देश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जेडीयू
14. जमुई
चिराग पासवान एलजेपी
15. झंझारपुर
रामप्रीत मंडल जेडीयू
16. काराकाट महाबली सिंह जेडीयू
17. कटिहार दुलाल चन्द्र गोस्वामी जेडीयू
18. खगड़िया महबूब अली कैसर एलजेपी
19. किशनगंज डॉ. मोहम्मद जावेद कांग्रेस
20. मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव जेडीयू
21. मधुबनी अशोक कुमार यादव बीजेपी
22. महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बीजेपी
23. मुंगेर राजीव रंजन सिंह जेडीयू
24. मुजफ्फरपुर अजय निषाद बीजेपी
25. नालंदा कौशलेंद्र कुमार जेडीयू
26. नवादा चंदन सिंह एलजेपी
27. पाटलिपुत्र रामकृपाल यादव बीजेपी
28. पटना साहिब रविशंकर प्रसाद बीजेपी
29. पूर्णिया संतोष कुमार जेडीयू
30. समस्तीपुर रामचंद्र पासवान एलजेपी
31. सारण राजीव प्रताप रूडी बीजेपी
32. सासाराम छेदी पासवान बीजेपी
33. शिवहर रमा देवी बीजेपी
34. सीतामढ़ी सुनील कुमार पिंटू जेडीयू
35. सिवान कविता सिंह जेडीयू
36. सुपौल दिलेश्वर कामत जेडीयू
37. उजियारपुर नित्यानंद राय बीजेपी
38. वैशाली वीणा देवी एलजेपी
39. वाल्मिकीनगर बैद्यनाथ प्रसाद महतो जेडीयू
40. पश्चिमी चंपारण डॉ संजय जायसवाल बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details