पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 80.73 फीसदी छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की है. वहीं, जमुई के सावन राज भारती ने 97.2 फीसदी अंक लाकर बिहार में टॉप किया है. रॉबिन राज 96.6 फीसदी अंक लाकर दूसरे, जबकि तीसरे स्थान पर प्रियांशु राज रहे.
सावन राज ने 486 अंक और रॉबिन राज ने 483 अंक प्राप्त किये हैं. बिहार बोर्ड के सभी टॉपर जमुई के सिमुलतला के हैं.
- 13 लाख 20 हजार 356
- 6 लाख 83 हजार 990 छात्र रहे
- 6 लाख 36 हजार छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है. जानकारी देते बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर