बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हिमांशु बने टॉपर, तो दुर्गेश दूसरे नंबर पर, एक Click में देखें Top-10 स्टूडेंट्स की लिस्ट - ईटीवी भारत

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा-2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 14 लाख 94 हजार 071 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों से छात्रों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है.

हिमांशु बने टॉपर,
हिमांशु बने टॉपर,

By

Published : May 26, 2020, 1:32 PM IST

Updated : May 26, 2020, 3:30 PM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार 80.59% छात्र सफल हुए हैं. वहीं, रोहतास के हिमांशु राज ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. हिमांशु ने 481 अंक लाकर बिहार टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार हैं. दुर्गेश ने 480 अंक प्राप्त किये हैं.

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 14 लाख 94 हजार 071 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. बात करें टॉप-10 छात्रों की, तो रोहतास के हिमांशु ने टॉप किया है. हिमांशु रोहतास के जनता हाई स्कूल तिनोज के छात्र हैं.

खुश हैं हिमांशु राज, मैट्रिक टॉपर

क्या कहते हैं हिमांशु राज
हिमांशु ने कहा कि वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. बिहार टॉप किया है, उसके लिए वो 15 से 16 घंटे पढ़ाई किया करते थे. हिमांशु बताते हैं कि पढ़ाई के लिए मम्मी-पापा, भाई-बहन और आस-पड़ोस वाले सभी लोग मोटिवेट किया करते थे. पिता किसान के साथ-साथ प्राइवेट टीचर भी हैं.

टॉप-10 स्टूडेंट्स
  • वहीं, दूसरे नंबर पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार ने 480 अंक प्राप्त किये हैं. दुर्गेश एसके हाईस्कूल जितवापुर के छात्र हैं.
    दुर्गेश कुमार दूसरे टॉपर
  • तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से भोजपुर, आरा के शुभम कुमार रहे. शुभम ने 478 अंक हासिल किये हैं. शुभम श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली आरा स्कूल के छात्र हैं.

क्या कहते हैं शुभम
अपनी सफलता के बारे में शुभम ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि मैं बहुत खुश हूं. इसका श्रेय मैं अपने माता-पिता और शिक्षकों को देता हूं. आगे चलकर एयरफोर्स ज्वॉइन करना चाहता हूं.

क्या बोली जूली
ईटीवी भारत ने संयुक्त रूप से टॉपर थर्ड टॉपर आई जूली कुमारी से भी बात की. जूली ने बताया कि वो 16 घंटे पढ़ाई करती थी. मां-पिता जी ने पढ़ाई के लिए सपोर्ट किया.

अपनी सफलता के बारे में बताती जूली
  • 478 अंक के साथ संयुक्त रूप से बिहार के राजीव भी हैं. औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल दाऊद नगर के छात्र हैं.

बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स onlinebseb.in या biharboardonline.com पर देखे जा सकते हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details