नई दिल्ली/पटना : तो क्या प्रशांत किशोर और पवन वर्मा अब जेडीयू के स्टार नहीं रह गए हैं. सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि जेडीयू ने जो 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है उसमें प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का नाम नहीं है.
ये है स्टार प्रचारकों की लिस्ट
विपक्ष में हलचल है- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता - नीतीश कुमार
- केसी त्यागी
- आरसीपी सिंह
- वशिष्ठ नारायण सिंह
- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
- रामनाथ ठाकुर
- अशोक चौधरी
- संजय कुमार झा
- अफाक अहमद खान
- दयानंद राय
- श्रवण कुमार
- जयकुमार सिंह
- महाबलि सिंह
- महेश्वर हजारी
- दिलेश्वर कामत
- आरपी मंडल
- सुनील कुमार पिंटु
- कविता सिंह
- चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
- राज सिंह मन
जेडीयू 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी-सूत्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी के बीच समझौता हो गया है. ये तय है कि जेडीयू 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले ये चर्चा थी कि इस बार बीजेपी सहयोगी जेडीयू के लिए कुछ सीटें छोड़ेगी. जेडीयू दिल्ली प्रभारी संजय झा ने इसके संकेत काफी पहले ही दे दिए थे.
बिहार से बाहर पहली बार जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन
पहली बार बिहार से बाहर जेडीयू का बीजेपी के साथ गठबंधन हो रहा है. पूर्वांचल के वोटरों पर जेडीयू की नजर है. बीजेपी भी इस वोट को बंटने नहीं देना चाहती है. इसी आधार पर तालमेल किया गया है. बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार का कहना है कि सहयोगी बीजेपी और जेडीयू के बीच तालमेल की खबरों से विपक्ष में हलचल मच गई है.