बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः चुनाव में बाधा उत्पन्न कर सकने वाले संदिग्धों की सूची तैयार, भरवाया जा रहा बांड - Masaurhi assembly seat

मसौढ़ी निर्वाची अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों से अनुमंडल स्थित निर्वाचन कार्यालय में बांड भरवाया जा रहा है. ये लोग चुनाव मे गड़बड़ी करते पाए गए तो कारवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

s
s

By

Published : Oct 4, 2020, 5:46 PM IST

पटना(मसौढ़ी): बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. प्रशासन के स्तर पर भी चुनाव की तैयारियां जोरो पर है. चुनाव में गड़बड़ी ना हो इसके लिए थानों पर संदिग्धों की सूची तैयार कर उन पर निरोधात्म कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में अब तक 3202 लोगो को चिह्नित किया गया है.

धारा 107 के तहत होती है निरोधात्मक कारवाई
मसौढ़ी निर्वाची अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जो चुनाव में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. वैसे लोगों की सूची तैयार कर उन पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कारवाई की जा रही है. संदिग्धों से अनुमंडल स्थित निर्वाचन कार्यालय में बांड भरवाया जा रहा है. ये लोग चुनाव मे गड़बड़ी करते पाए गए तो कारवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

मसौढ़ी निर्वाची अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा का बयान

मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों में संदिग्घों को चिह्नित किया गया हैः

थाना संदिग्धों की संख्या
मसौढ़ी थाना 461
भगवानगंज थाना 671
पिपरा थाना 446
पुनपुन थाना 696
कादिरगंज थाना 334
धनरूआ थाना 560
गौरीचक थाना 34

मसौढ़ी निर्वाची अधिकारी के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र में अभी तक कुल 916 संदिग्धों से बांड भराया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details