पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर राजद की माले और कांग्रेस के साथ बात बन गई है. शनिवार को महागठबंधन के तमाम दल मिलकर फर्स्ट फेज के उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकते हैं. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच 205 सीटों का बंटवारा हो रहा है. इसके अलावा वामदल, वीआईपी और जेएमएम के हिस्से बाकी सीटें आ रही हैं.
जारी किया जाएगा लिस्ट
आज महागठबंधन पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा. फर्स्ट फेज के लिए 1 तारीख से ही नामांकन शुरू हो चुका है और आठ तक फर्स्ट फेज का नामांकन होना है. वहीं वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. कुल 71 सीटों पर फर्स्ट फेज में चुनाव होना है, जिसके लिए राजद, कांग्रेस, वामदल और वीआईपी मिलकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे.