पहले फेज के लिए JDU ने 28 उम्मीदवारों को दिया सिंबल, देखें LIST
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सभी पार्टियां पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा रही है. जेडीयू ने भी पहले फेज के अपने कोटे के 28 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है
By
Published : Oct 5, 2020, 7:46 PM IST
पटनाः बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनडीए में सीटों के अनाउंसमेंट में हो रही देरी के बाद जेडीयू ने सोमवार को पहले फेज के उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग सीएम आवास पर उम्मीदवारों को सिंबल दिया.
28 उम्मीदवारों को दिया गया सिंबल आरजेडी से जेडीयू ज्वॉइन करने वाले विधान पार्षद संजय प्रसाद को चकाई से उम्मीदवार बनाया गया है. विजय वर्धन यादव को पालीगंज से जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है. बरबीघा से सुदर्शन को फिर से पार्टी ने सिंबल दिया है. नवादा में आरजेडी के राजबल्लभ यादव की पत्नी के खिलाफ जेडीयू ने कौशल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. जेडीयू ने पहले फेज के अपने कोटे के 28 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है, हालांकि दूसरे फेज के कुछ उम्मीदवारों को भी सिंबल दिया गया है.
JDU ने 28 उम्मीदवारों को दिया सिंबल
जेडीयू के सिंबल दिए गए उम्मीदवार
उम्मीदवारों के नाम
विधानसभा सीट का मिला सिंबल
वशिष्ट सिंह
करहगर
दामोदर रावत
झाझा
रामनारायण मंडल
सर्यूगढ़ा
मेवालाल चौधरी
तारापुर
जयंत कुमार
अमरपुर
संजय प्रसाद
चकाई
मनोज यादव
बेलहर
सुनील कुमार
ओबरा
ललन पासवान
चेनारी
ललित नारायण मंडल
सुल्तानगंज
राजेंद्र चंद्रवंशी
नोखा
राजीव लोचन
मोकामा
सुदर्शन
बरबीघा
सत्यदेव सिंह
कुर्था
उम्मीदवारों के नाम
विधानसभा सीट का मिला सिंबल
प्रभु राम
अगिआंव
कृष्णनंदन वर्मा
जहानाबाद
कौशल यादव
नवादा
जय कुमार सिंह
दिनारा
कुसुमलता कुशवाहा
जगदीशपुर
शैलेश कुमार
जमालपुर
राहुल कुमार
घोसी
नूतन पासवान
मसौढ़ी
अशोक सिंह
रफीगंज
विनोद यादव
शेरघाटी
जयवर्धन
पालीगंज
कुमार सर्वजीत
बोधगया
अंजुम आरा
डुमराव
संतोष निराला
राजपुर
धीरेंद्र कुमार सिंह
नवीनगर
8 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन बता दें कि एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान आज भी नहीं हो पाया है. ऐसे में मंगलवार को सीटों का ऐलान हो सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है. 8 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है.