बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले फेज के लिए JDU ने 28 उम्मीदवारों को दिया सिंबल, देखें LIST

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सभी पार्टियां पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा रही है. जेडीयू ने भी पहले फेज के अपने कोटे के 28 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है

By

Published : Oct 5, 2020, 7:46 PM IST

पटनाः बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनडीए में सीटों के अनाउंसमेंट में हो रही देरी के बाद जेडीयू ने सोमवार को पहले फेज के उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग सीएम आवास पर उम्मीदवारों को सिंबल दिया.

28 उम्मीदवारों को दिया गया सिंबल
आरजेडी से जेडीयू ज्वॉइन करने वाले विधान पार्षद संजय प्रसाद को चकाई से उम्मीदवार बनाया गया है. विजय वर्धन यादव को पालीगंज से जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है. बरबीघा से सुदर्शन को फिर से पार्टी ने सिंबल दिया है. नवादा में आरजेडी के राजबल्लभ यादव की पत्नी के खिलाफ जेडीयू ने कौशल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है.
जेडीयू ने पहले फेज के अपने कोटे के 28 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है, हालांकि दूसरे फेज के कुछ उम्मीदवारों को भी सिंबल दिया गया है.

JDU ने 28 उम्मीदवारों को दिया सिंबल

जेडीयू के सिंबल दिए गए उम्मीदवार

उम्मीदवारों के नाम विधानसभा सीट का मिला सिंबल
वशिष्ट सिंह करहगर
दामोदर रावत झाझा
रामनारायण मंडल सर्यूगढ़ा
मेवालाल चौधरी तारापुर
जयंत कुमार अमरपुर
संजय प्रसाद चकाई
मनोज यादव बेलहर
सुनील कुमार ओबरा
ललन पासवान चेनारी
ललित नारायण मंडल सुल्तानगंज
राजेंद्र चंद्रवंशी नोखा
राजीव लोचन मोकामा
सुदर्शन बरबीघा
सत्यदेव सिंह कुर्था
उम्मीदवारों के नामविधानसभा सीट का मिला सिंबल
प्रभु राम अगिआंव
कृष्णनंदन वर्मा जहानाबाद
कौशल यादव नवादा
जय कुमार सिंह दिनारा
कुसुमलता कुशवाहा जगदीशपुर
शैलेश कुमार जमालपुर
राहुल कुमार घोसी
नूतन पासवान मसौढ़ी
अशोक सिंह रफीगंज
विनोद यादव शेरघाटी
जयवर्धन पालीगंज
कुमार सर्वजीत बोधगया
अंजुम आरा डुमराव
संतोष निराला राजपुर
धीरेंद्र कुमार सिंह नवीनगर

8 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन
बता दें कि एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान आज भी नहीं हो पाया है. ऐसे में मंगलवार को सीटों का ऐलान हो सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है. 8 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details