पटना:बिहार में शराबबंदी के बावजूद पटना से शराब की खेप बरामद (Liquor Recovered In Patna) की गई. कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पुरानी बोर्ड ऑफिस के पास शराब की खेप कार में मौजूद है. तभी पटना पुलिस की टीम ने शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई करते हुए वहां अल्टो कार से चार कार्टन शराब बरामद किया. हालांकि मौके से किसी भी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.
Bagaha News: शराब के नशे में स्कूल पहुंचे HM गिरफ्तार, BDC की सूचना पर हुई कार्रवाई
चार पहिया वाहन पर शराब बरामद: कोतवाली थाने की पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पुराने बोर्ड ऑफिस वाली गली में एक अल्टो कार खड़ी है. जिसपर चार कार्टन शराब रखा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित की और कार्रवाई में लग गई. वहां पहुंचने पर पुलिस ने शराब से लदे अल्टो कार को बरामद किया. तभी वहां मौजूद बोर्ड ऑफिस गली के पास लगे सभी वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. तभी पुलिस को चार कार्टन अंग्रेजी शराब मिले हैं.