बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब कारोबारियों ने किया पुलिस टीम पर हमला, SI समेत 2 पुलिसकर्मी घायल - patna police

घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाअध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चैनपुरा गांव के चकमूंजे टोला में छापेमारी करने के लिए गई थी. छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.

पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला

By

Published : May 4, 2020, 4:50 PM IST

पटना:जिला अंतर्गत बिहाटा के चैनपुरा गांव के चकमुंजे टोला में शराब के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी समेत एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मियों को बिहटा रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां सभी पुलिसकर्मियों का उपचार जारी है.

एसआई समेत 2 पुलिसकर्मी घायल
घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाअध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चैनपुरा गांव के चकमूंजे टोला में छापेमारी करने के लिए गई थी. छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस घटना में एक एएसआई बाल्मीकि पासवान, सिपाही रामाधार राय और चौकीदार पवन साह गंभीर रूप से घायल हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच जारी
बिहटा थानाअध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले में से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. सभी हमलावर पुलिस कोरोबार से जुड़ हुए हैं. करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details