बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: परिवहन विभाग का बोर्ड लगाकर करता था शराब की सप्लाई, गिरफ्तार - पटना में लड़कियों की सप्लाई

पटना में पुलिस ने शराब और लड़कियों की सप्लाई करने वाले एक गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह गैंग गाड़ी पर परिवहन विभाग का बोर्ड लगाकर शराब सप्लाई करता था.

patna
शराब की सप्लाई

By

Published : Oct 4, 2020, 6:38 PM IST

पटना:जक्कनपुर थानाक्षेत्र में परिवहन विभाग का बोर्ड लगाकर शराब के साथ लड़कियों की सप्लाई करने वाले एक गैंग का खुलासा किया गया है. जांच के दौरान पुलिस ने अहम खुलासा करते हुए बताया कि जो लग्जरी गाड़ी पकड़ी है, वो चोरी की है.

गिरफ्तार युवक से पूछताछ
पुलिस ने जिस होंडा सिटी कार को बरामद किया है उसका नंबर एक ऑल्टो कार का बताया जा रहा है. गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान दो अन्य नाम का भी खुलासा किया है. पुलिस की माने तो युवक ऑर्केस्ट्रा में बार बालाओं की सप्लाई करता है.

शराब की सप्लाई
चोरी की कार पर परिवहन विभाग का बोर्ड लगाकर शराब और शबाब की सप्लाई दूर-दूर तक करता था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक विग्रहपुर में किराए के मकान में रहकर ये धंधा काफी दिनों से चला रहा था. पुलिस ने दो अन्य आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details