बिहार

bihar

Liquor Smuggling: बिहार में अनलॉक में बढ़ी शराब तस्करी, पुलिस ने बढ़ायी दबिश

By

Published : Jun 21, 2021, 5:25 PM IST

बिहार जब से अनलॉक (Bihar Unlock) हुआ है, तब से शराब तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी का कहना है कि अनलॉक में तस्करों की गतिविधि तेज हुई. इधर, पुलिस ने भी दबिश बढ़ा दी है. पढ़ें रिपोर्ट.

एडीजी पुलिस मुख्यालय
एडीजी पुलिस मुख्यालय

पटना:बिहार अनलॉक (Bihar Unlock) में शराब तस्करी (Liquor Smuggling) एक बार फिर शुरू हो चुकी है. शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. बिहार पुलिस (Bihar Police) और मद्य निषेध की टीम लगातार विशेष अभियान भी चला रही है.

शराब तस्करी के साथ ही उसका व्यवसाय करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार कर सजा दिलवाई जा रही है. जानकारी के अनुसार विगत दिनों में हरियाणा, पंजाब, बंगाल, झारखंड के कई बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- Unlock 3.0 Bihar: बिहार में कब से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कैसा होगा अनलॉक-3, जानिए

13 दिनों में 36 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त
9 जून से बिहार अनलॉक होना शुरू हुआ. 13 दिन बीत गए. महज 13 दिनों में 36 हजार 93 लीटर से अधिक विदेशी शराब राज्य के विभिन्न जिलों से जब्त की गई है. इस दौरान 7 ट्रक सहित 15 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है.

18 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार शराब जब्ती के लिए एक बार फिर से अभियान में तेजी लाई गई है. मद्य निषेध विभाग की 11 एसओजी टीम पूरे राज्य में काम कर रही है.

यह भी पढ़ें- नीचे सवारी, ऊपर तहखाना, खोलते ही निकली शराब ही शराब, तरकीब देख अधिकारी हैरान

यूपी के रास्ते हो रही है तस्करी
'लॉकडाउन में तो नहीं, अनलॉक में थोड़ी गतिविधि देखने को मिल रही है. बीते दिनों बिहार के सीमावर्ती इलाके से शराब की खेप को जब्त किया गया है. यूपी के कुछ तस्करों को भी वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ-साथ अब राज्य के भीतर शराब की बड़ी खेप या फैक्ट्री पकड़े जाने पर उस जगह की जियो टैगिंग की जा रही है. बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का व्यवसाय फूल फल रहा है. जिस वजह से मद्य निषेध विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर 1803 456 268 और 15545 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर कोई व्यक्ति शराब तस्करी, क्रय-विक्रय, वितरण-भंडारण, परिवहन और सेवन के बारे में जानकारी दे सकते हैं.-जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

अपनाई जा रही है जीरो टॉलरेंस की नीति
पुलिस मुख्यालय के ADG के मुताबिक बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है. जीरो टॉलरेंस की नीति मद्य निषेध को लेकर लागू की गई है. शराब के व्यवसाय में अगर कोई पुलिसकर्मी या अन्य सरकारी कर्मचारी संलिप्त पाए जाता है तो उस पर भी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- अनलॉक की तरफ बढ़ता बिहार: 2 जून से पूरे समय के लिए खुलेंगे सचिवालय के दफ्तर

यह भी पढ़ें- बिहार अनलॉक: नहीं बदली प्रवासी श्रमिकों की किस्मत, पलायन के दौरान वसूला जा रहा मनमाना किराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details