पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी राजधानी पटना समेत बिहार के गांव, गली, मोहल्ले सभी जगह खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. शराब माफियाओं का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि आम इंसान तो छोड़िए अपराधी पुलिस वालों को भी नहीं बख्श रहे हैं. सूबे में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस विभाग का दावा है कि जो भी शराबबंदी कानून के खिलाफ काम करेगा उस पर बिहार पुलिस कार्रवाई कर रही है.
'अगर शराब बंदी कानून में किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाएगी तो उनके ऊपर विभागीय और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. पहले भी कई लोगों को शराब तस्करी में संलिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है'- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
'मद्य निषेध कानून के लेकर पुलिस कटिबद्ध'
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो मद्य निषेध कानून के तहत पुलिस मुख्यालय कटिबद्ध है कि कैसे बिहार में शराब बंदी कानून का पालन किया जा सके. मद्य निषेध विभाग को शराब तस्करों और शराब पकड़ने के लिए अब डॉग स्क्वॉयड की टीम भी लगाई जाएगी. श्वान दस्ता की टीम अब शराबबंदी में भी कारगर साबित हो रही है. ये निर्णय मध निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने लिया है. जिसका परिणाम सही देखने को मिल रहा है.
शराबबंदी कानून को लेकर सीएम सख्त
शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं कि किसी भी हालत में ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, जो शराबबंदी कानून को पालन करवाने में या उसके तोड़ने में उनकी भूमिका पाई जाएगी. विपक्ष भी सरकार पर इस मुद्दे को लेकर लगातार हमलावर रहा है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार हमेशा ये कहते हैं कि सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.