पटना: राजधानी में विदेशी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को दीघा थाना पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी सैकड़ों लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक तस्कर और एक कार भी बरामद किया है. पुलिस की मानें तो दो दिनों में अभी तक तीन तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
सभी वाहनों की जांच
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाख प्रयास के बावजूद शराब तस्करी मामले पर पुलिस पूरी तरह से अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. दीघा थाना पुलिस के प्रभारी मनोज कुमार को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दीघा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पहुंचने वाली है. जिसके बाद सभी वाहनों की जांच की गई.
दस कार्टन विदेशी शराब बरामद
इसी दौरान एक संदिग्ध कार में बैठे मनीष नामक तस्कर की हरकत पर पुलिस को शक हुआ. वाहन की जांच के दौरान दस कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम मनीष है और वो दानापुर का रहने वाला बताया जाता है. बता दें दीघा थाना पुलिस ने मंगलवार को भी दो तस्कर के साथ दर्जनों लीटर विदेशी शराब बरामद किया था.