पटना:जिले में बिक्रम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टैंक लॉरी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं, पुलिस की ओर से मौके से फरार वाहन चालक और शराब कारोबारी की तलाश जारी है.
पटना: भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, चालक और शराब माफिया मौके से फरार - patna aurangabad nh 139
टैंक लॉरी से 135 कार्टन विदेशी शराब पाए गए. जो कि कुल 1187 लीटर है.
![पटना: भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, चालक और शराब माफिया मौके से फरार liquor recovered in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5536189-thumbnail-3x2-patna---copy.jpg)
पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पर हुई छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टैंक लॉरी में अरवल से पटना की ओर भारी मात्रा में विदेशी शराब ले जाया जा रहा है. जिस पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ वाहन जांच अभियान चलाया. यह अभियान पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पर नगर गांव के पास चलाया गया. बता दें कि चालक की नजर पुलिस पर जैसे ही पड़ी वैसे ही वह वाहन खड़ी कर शराब माफिया के साथ मौके से फरार हो गया.
कुल 1187 लीटर शराब जब्त
बिक्रम थाना के थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया की नव वर्ष के अवसर पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पटना ले जाया जा रहा था. जानकारी मिलने पर पुलिस बल ने एनएच 139 पर वाहनों की जांच शुरू की. जहां एक टैंक लॉरी से 135 कार्टन विदेशी शराब पाए गए. जो कि कुल 1187 लीटर है.