वैशाली: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद यहां धड़ल्ले से शराब की तस्करी जारी है. उत्पाद विभाग ने वैशाली में दो तस्करों को गिरफ्तार किया तो एक बड़ा खुलासा सामने आया. दोनों तस्करों ने बताया कि रात के अंधेरे में नदी के रास्ते शराब ढोयी जाती है. राजधानी पटना के दियारा से शराब गंगा के रास्ते वैशाली के दियारा पहुंचती है. जहां उसे झाड़ियों में छिपाकर बेचा जाता है. दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें नाव से कार्टन उतारकर गाड़ियों में रखना होता है. उसके एवज में उन्हें 1000 रुपए तक दिए जाते हैं. ये काम करने में उन्हें लगभग 1 घंटे का समय लगता है.
ये भी पढ़ें-गजब! 20 रुपए में तीन ग्लास शराब की बिक्री, 200 रुपए व पान खाकर युवा करते हैं होम डिलवरी
'सड़कों पर चौकसी नदी के रास्ते तस्करी': वैशाली उत्पाद विभाग ने खुलासा किया है कि प्रदेश में सड़क मार्ग पर चौकसी बढ़ने के कारण नदी के रास्ते शराब की तस्करी होती है. रात में ही शराब की खेप पहुंचाई जाती है. सुबह तक उसे उतारकर दियारा क्षेत्र की झाड़ियों में छिपा दिया जाता है. या फिर बालू के नीचे गाड़ दिया जाता है.