पटना:पटना जंक्शन जीआरपी पोस्ट (Patna Junction GRP Post) के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या एक खड़ी ट्रेन सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस के S-11 डिब्बे के शौचालय से लावारिस हालत में 34 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद (Liquor recovered) किया है. रविवार को जब यह ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आकर रूकी ही थी कि सर्च टीम ने छापेमारी कर शराब बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ें- बिहार में शराब के लिए दरवाजे तो बंद हैं.. लेकिन खिड़कियां खुली हैःं LJP (R)
180 एमएल की 186 बोतलें बरामद की गई है, जिनपर फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है. जीआरपी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून के निर्देश पर चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस दौरान जीआरपी की टीम शाम और रात्रि में आने वाले ट्रेनों में सघन अभियान लगातार चला रही है. जिसका नतीजा है कि आए दिन पटना जंक्शन पर शराब बरामद की जा रही है.