बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बाईपास थाना अध्यक्ष और चौकीदार निलंबित, उत्पाद विभाग ने बरामद किया था शराब

उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को बाईपास थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित गोदाम से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त किया था. थाना क्षेत्र से शराब बरामद होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने बाईपास थाना के अध्यक्ष और चौकीदार को निलंबित कर दिया है. दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया गया है.

police headquarters patna
पुलिस मुख्यालय

By

Published : Feb 1, 2021, 10:06 PM IST

पटना:थाना क्षेत्र से शराब बरामद होने के चलते राजधानी के बाईपास थाना के अध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान और चौकीदार लल्लू पासवान को निलंबित कर दिया गया.

रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बाईपास थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित गोदाम से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और कई वाहनों को जब्त किया था. थाना क्षेत्र से शराब बरामद होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने बाईपास थाना के अध्यक्ष और चौकीदार पर कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें-रूपेश हत्याकांड: बिल्डर, उसकी पत्नी और दोस्तों से गुप्त स्थान पर हो रही पूछताछ!

विभागीय कार्रवाई का दिया आदेश
दोनों पर शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई में उदासीनता बरतने और सूचना जुटाने में लापरवाही करने का आरोप लगा है. पुलिस महानिदेशक बिहार पटना द्वारा उन्हें निलंबित किया गया है. इसके साथ ही उनपर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी से स्पष्टीकरण की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details