पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को सफल बनाने के लिए पुलिस द्वारा शराब से जुड़े हुए मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा शराबियों और शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान (Action against liquor smugglers) चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दूसरे राज्यों से बिहार में ट्रेन के माध्यम से शराब लाने वाले तस्करों पर भी जीआरपी पटना द्वारा कार्रवाई की जा रही है. विशेष चेकिंग अभियान चलाकर उन्हें पकड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शराबबंदी के मुद्दे पर BJP मजबूती से नीतीश के साथ खड़ी है, इसे और सख्ती से लागू किया जाएगा- डिप्टी CM
इसी कड़ी में पटना जीआरपी द्वारा दिल्ली से भागलपुर जा रहे विक्रमशिला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच S-6 से लावारिस हालत में पड़े दो बैग में भर्ती अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब तस्कर पुलिस की चेकिंग को देखकर बैग को छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद जीआरपी पटना ने लावारिस हालत में पड़े दो बैगों से अंग्रेजी शराब के 221 पीस टेट्रा पैक बरामद किया.