बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन से शराब बरामद, अल्कोहल युक्त दवा भी जब्त - etv biha

बिहार में शराबबंदी है लेकिन प्रतिदिन पटना जंक्शन पर शराब की बरामदगी (Alcohol Seized in Patna) हो रही है. पटना जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान व अधिकारी पूरी तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं. इसका नतीजा है कि पटना जंक्शन पर आए दिन शराब बरामद किया जाता है. वहीं, बुधवार को अल्कोहल युक्त नशीली दवा भी बरामद किया गया.

Action against liquor smugglers
Action against liquor smugglers

By

Published : Dec 8, 2021, 10:44 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को सफल बनाने के लिए पुलिस द्वारा शराब से जुड़े हुए मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा शराबियों और शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान (Action against liquor smugglers) चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दूसरे राज्यों से बिहार में ट्रेन के माध्यम से शराब लाने वाले तस्करों पर भी जीआरपी पटना द्वारा कार्रवाई की जा रही है. विशेष चेकिंग अभियान चलाकर उन्हें पकड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी के मुद्दे पर BJP मजबूती से नीतीश के साथ खड़ी है, इसे और सख्ती से लागू किया जाएगा- डिप्टी CM

इसी कड़ी में पटना जीआरपी द्वारा दिल्ली से भागलपुर जा रहे विक्रमशिला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच S-6 से लावारिस हालत में पड़े दो बैग में भर्ती अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब तस्कर पुलिस की चेकिंग को देखकर बैग को छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद जीआरपी पटना ने लावारिस हालत में पड़े दो बैगों से अंग्रेजी शराब के 221 पीस टेट्रा पैक बरामद किया.

देखें वीडियो

जीआरपी और आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके कारण कल भी शराब की बरामदगी हुई थी. आज भी 39 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. आज रेलवे सुरक्षा बल पटना वी. के. सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ एवं निगरानी के दौरान पटना जंक्शन के पूर्वी फुटओवर ब्रिज पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पिट्ठू बैग में कुछ वजनी सामान ले जाते हुए देखा गया. संदेह होने पर उसके बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें 178 पीस प्रतिबंधित दवा कोडीन मिश्रित DIALEX DC बैच नंबर डी एक्स 1082 पाया गया.

पटना जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट और जीआरपी की टीम शराब माफियाओं और संदिग्ध लोगों पर निगरानी रख रही है. शराब तस्करों को पकड़ने के लिए तीसरी आंख से भी निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:जानिए क्या होती है 'जीनोम सीक्वेंसिंग', IGIMS के वैज्ञानिक दे रहे हैं जानकारी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details