पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) जारी है. वहीं, पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को देखते हुए तस्कर काफी सक्रिय हो गये हैं. ट्रेन के माध्यम से तस्करी जारी है. ताजा मामला पटना जंक्शन का है. जहां पर आरपीएफ और रेलवे पुलिस ने सितंबर माह में चेकिंग के दौरान राजधानी एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद की है. इन मामलों में कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी कानून में FIR के 24 घंटे के भीतर सील होगा परिसर
बता दें कि आरपीएफ और जीआरपी की टीमें लगातार ट्रेनों में चेकिंग कर रही हैं लेकिन शराब की तस्करी रोकने में विफल साबित हो रही है. सितंबर माह में पटना जंक्शन से तकरीबन 500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसे दिल्ली, हरियाणा, यूपी और झारखंड से तस्करी के लिए लाया गया था. हालांकि सूत्रों का कहना है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर बिहार में शऱाब तस्करी के मामले बढ़े हैं.