बिहार

bihar

ETV Bharat / state

GRP और RPF की तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं रुक रही ट्रेनों से शराब की तस्करी - Patna Junction

पंचायत चुनाव को देखते हुए पटना जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की लगातार चेकिंग हो रही है और ट्रेनों से शराब बरामद कर तस्करों पर कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद शराब की तस्करी बंद नहीं हो रही है.

शराब की तस्करी
शराब की तस्करी

By

Published : Sep 27, 2021, 8:30 AM IST

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) जारी है. वहीं, पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को देखते हुए तस्कर काफी सक्रिय हो गये हैं. ट्रेन के माध्यम से तस्करी जारी है. ताजा मामला पटना जंक्शन का है. जहां पर आरपीएफ और रेलवे पुलिस ने सितंबर माह में चेकिंग के दौरान राजधानी एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद की है. इन मामलों में कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी कानून में FIR के 24 घंटे के भीतर सील होगा परिसर

बता दें कि आरपीएफ और जीआरपी की टीमें लगातार ट्रेनों में चेकिंग कर रही हैं लेकिन शराब की तस्करी रोकने में विफल साबित हो रही है. सितंबर माह में पटना जंक्शन से तकरीबन 500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसे दिल्ली, हरियाणा, यूपी और झारखंड से तस्करी के लिए लाया गया था. हालांकि सूत्रों का कहना है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर बिहार में शऱाब तस्करी के मामले बढ़े हैं.

देखें वीडियो

'पंचायत चुनाव और सरकार के शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए जीआरपी टीम पूरी तरह से लगी हुई है. अभियान चलाकर ट्रेनों में जांच की जा रही है और प्रतिदिन शराब की बरामदगी भी हो रही है.'-रंजीत कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी, पटना जंक्शन

ये भी पढ़ें-कार पर लगा था बिहार सरकार का स्टीकर, हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा

गौरतलब है कि पुलिस और प्रशासन के द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है. लेकिन प्रदेश में लगातार शराब कारोबारी सक्रिय हैं. सैकड़ों लीटर शराब प्रतिदिन पकड़ी जा रही है. इस अवैध कारोबरा से जुड़े लोग जेल भी भेजे जा रहे हैं. इसके बावजूद शराब पर रोक लगाने में पुलिस और प्रशासन असफल नजर आ रहा है. इससे प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कई मामलों में पुलिस पदाधिकारियों की संलिप्तता भी पायी गयी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details