पटना:दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से 36 बोतल टेट्रा पैक और एक अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ महिला को दानापुर जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पटना: दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद, महिला गिरफ्तार
दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. महिला शराब को बैग में छिपाकर लेकर आ रही थी.
सिकंदराबाद एक्सप्रेस से गिरफ्तार
महिला की गिरफ्तारी सिकंदराबाद एक्सप्रेस के एस नाइन बोगी से की गई है. जिसमें महिला शराब की खेप लेकर आ रही थी. पुलिस को इसकी भनक न लगे, इसको लेकर महिला ने शराब को बैग में रखा था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
विशेष अभियान चला रही पुलिस
इस महिला के साथ कारोबार में लगे साथी को पकड़ने के लिये जीआरपी जुट गई है. बता दें झारखण्ड और उत्तरप्रदेश से शराब लगातार राजधानी में पहुंच रहे हैं. वहीं पुलिस भी शराब को लेकर विशेष अभियान चला रही है.