दानापुर:अकिलपुर थाना पुलिस ने नवदियारी में छापेमारी कर एक ऑटो से 85 लीटर देसी शराब और दस कॉर्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया. ऑटो जब्त कर वाहन मालिक और चालक पर मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़े: सारण: वाहन चेकिंग के दौरान टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
थानाध्यक्ष संजय राम ने बताया कि बुधवार की रात गुप्त सूचना मिली की एक ऑटो से शराब लाई जा रही है. सूचना के आधार पर नवदियारी में पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान एक ऑटो को पकड़ा गया. जिसमें से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद किया गया. वहीं ऑटो चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
ऑटो चालक के विरूद्ध मामला दर्ज
थानाध्यक्ष संजय राम ने कहा कि ऑटो चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़े: शिकारपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा विदेशी शराब जब्त, 2 धंधेबाज गिरफ्तार