पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. बावजूद इसके शराब तस्करी का अवैध कारोबार जारी है. ताजा मामला राजधानी पटना के दीघा थाना (Digha Police Station) क्षेत्र का है. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया (liquor seized in Patna) है. मद्य निषेद्य विभाग को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद दीघा पुलिस की सहायता से मिनी ट्रक को पीछा करके पकड़ा गया. जिस पर मवेशियों के खाने वाले चोकर लदे थे.
यह भी पढ़ें:मधुबनी से 747 लीटर नकली विदेशी शराब बरामद, एक पिस्टल, बाइक और कार के साथ 7 गिरफ्तार
चोकर के बोरों में भरी थी बोतलें: पुलिस ने जब चोकर के बोरों की जांच की तो उसके अंदर शराब की बोतलें मिली. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अुनसार मद्य निषेद्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि दीघा की ओर जा रहे एक मिनी ट्रक में शराब छुपाकर तस्करी किया जा रहा है. जिसके बाद विभाग ने दीघा थाने को सूचना दी. दीघा पुलिस ने पीछा शुरु किया तो पुलिस को देखते ही ट्रक चालक तेज रफ्तार में भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि थोड़ी दूर आगे ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया.