पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) लागू है. बावजूद इसके शराब बेचने और खरीदने का अवैध धंधा जारी है. ताजा मामला पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र का है. जहां से उत्पाद विभाग ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक ट्रक को जब्त किया. जिसमें 20 लाख के विदेशी शराब मिली है. जिसके बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें:मधुबनी से 747 लीटर नकली विदेशी शराब बरामद, एक पिस्टल, बाइक और कार के साथ 7 गिरफ्तार
पीछा करके ट्रक को पकड़ा: जानकारी के अनुसार एक कंटेनर युक्त ट्रक बहुत तेजी जा पटना की ओर भाग रहा था. जिसका पीछा एक स्विफ्ट कार धनरूआ के पहले से ही कर रही थी. कार में बैठे सभी लोग उत्पाद विभाग के थे. इसी बीच ट्रक चालक पभेड़ी मोड़ स्थित एक लाइन होटल पर खाना खाने के लिए रूका. स्वीफ्ट कार बिना देखे तेजी से पभेड़ी मोड़ से आगे बढ़ गई. जिसके बाद धनरूआ पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक लाईन होटल पर खड़ा है. जिसके बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया.