पटना:लोक आस्था का महापर्व छठ (chhath puja 2022) के साथ बिहार की पहचान जुड़ी हुई है. बिहार के बाहर छठ महापर्व का तेजी से प्रसार हुआ और वहां छुट्टियां भी घोषित होने लगी लेकिन नीतीश कुमार ने छठ महापर्व के मौके पर एक फरमान जारी किया है कि राज्य के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की छुट्टी (Excise Registration Department Leave canceled) छठ के मौके पर रद्द कर दी गई है. विभाग की तरफ से एक सरकारी पत्र जारी कर छुट्टी रद्द करने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार में अगले आदेश तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, मुख्यालय से आदेश जारी
सामान्य दिनों के जैसा ही होगा कामकाज:सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार छठ पूजा के मौके पर कोई अवकाश नहीं रहेगा और सामान्य दिनों के मुताबिक ही कामकाज होगा. यह आदेश बिहार सरकार के उपसचिव के तरफ से जारी किया गया है. आदेश में लिखा गया है कि 'छठ पूजा हेतु घोषित अवकाश अवधियों में सभी निबंधन कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे. उक्त दिनों में अभिलेखों का डिजिटाईजेशन एवं मॉडल डीड से संबंधित सभी कार्यों को अद्यतन कर लिया जाना आवश्यक होगा. इसके साथ ही उक्त अवधि में यदि कोई दस्तावेज का निबंधन कराना चाहते हैं, तो सामान्य दिनों की तरह निबंधन कार्य किया जायेगा'.
शराबबंदी कानून को लेकर सतर्क है मध निषेध विभाग:बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के बावजूद तस्कर शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं. जिसके कारण छछ पूजा को लेकर मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग काफी सतर्क है. इसी कारण विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. लेकिन इस बार छठ पूजा की छुट्टियां रद्द होने से कर्मचारी ने मारजगी भी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें-बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टी 23 मार्च से 2 अप्रैल तक स्थगित, आदेश जारी