बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गर्ल्स हॉस्टल में शराब पार्टी, DSP के मकान में छलकाया जा रहा था जाम पर जाम - law and order of bihar

छात्राओं ने शराब पीते हुए हॉस्टल संचालक के भाई अभिषेक का वीडियो उस समय बनाया, जब ये अभिषेक और उसके दोस्त नशे में तमाशा करने लगे. वीडियो में छात्राएं ये कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि अभिषेक भईया अब बस भी कीजिए. आप हर रोज शराब पीते हैं ये अच्छा नहीं है.

ऐसे छलका जाम

By

Published : Sep 1, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 11:41 PM IST

पटना: राजधानी के एक गर्ल्स हॉस्टल में रह रही छात्राओं ने बड़ा आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है. छात्राओं का आरोप है कि संचालक का भाई अपने साथियों के साथ हर रोज गर्ल्स हॉस्टल में शराब पार्टी करता है. वो हर रोज कई लोगों के साथ शराब पीता है. यही नहीं, इस पूरे मामले का वीडियो भी छात्राओं के पास मौजूद है.

मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्टल का है. छात्राओं ने हॉस्टल संचालक के भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो यहां हर रोज शराबियों की महफिल सजती है. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इस पूरे मामले की सबसे बड़ी बात ये है कि जिस मकान में हॉस्टल का संचालन किया जा रहा है, वो एक सीबीआई डीएसपी का है.

ऐसे छलका जाम

घर के बाहर लगी है डीएसपी की नेम प्लेट
हॉस्टल के बाहर डीएसपी आरके सिन्हा की नेम प्लेट चस्पा है. शायद इसी कारण हॉस्टल संचालक का भाई अपने शराबी दोस्तों के साथ मिलकर महफिल सजाता था, ऐसा माना जा रहा है. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से दो गार्ड को हिरासत में लिया है. हालांकि, मुख्य आरोपी हॉस्टल संचालक का भाई अभिषेक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

हॉस्टल संचालक का भाई

'की जाती है शराब की होम डिलिवरी'
जहां एक ओर बिहार में पूर्णतया शराबबंदी की बातें की जाती हैं. वहीं, दूसरी ओर इस तरह की खबरें बिहार पुलिस और सरकार से कई सवाल पूछ रही हैं. अक्सर विपक्ष ये सवाल उठाता नजर आता है कि बिहार में शराब की होम डिलिवरी हो रही है और धड़ल्ले से शराब बिक्री की जा रही है. ऐसे में छात्राओं के दिए गए वीडियो और लगाए गए आरोपों से साबित होता है कि शराबबंदी कानून का बिहार में जमकर उल्लंघन किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 1, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details