पटनाः जिले में शराब माफियाओं का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक युवक के घर में घुसकर शराब माफियाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद से ही आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. पीड़ित लोगों ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस में शिकायत दर्ज करना इन्हें महंगा पड़ गया.
शराब माफियाओं ने घर में घुसकर किया हमला
राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित पीड़ित के घर में घुसकर शुक्रवार रात 8 से 10 की संख्या में शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. साथ ही घर में मौजूद महिलाओं के साथ भी मारपीट और अभद्र व्यवहार किया.
पटना में शराब माफियाओं ने घर में घुसकर की मारपीट गुप्त तरीके से की गई थी शिकायत
पीड़ित की पत्नी ने बताया कि शराब माफियाओं से तंग आकर राजीव नगर थाने में उनके खिलाफ गुप्त तरीके से शिकायत की थी. वही शराब माफिया अपने 10 गुंडों के साथ घर में घुसकर मौजूद पुरुष और महिलाओं के साथ मारपीट की.
पीड़ित ने दर्ज करवाई लिखित शिकायत
पीड़ित ने राजीव नगर थाना पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने शराब माफियाओं की शिकायत गुप्त तरीके से की थी. तो आखिर उस शिकायत की जानकारी शराब माफियाओं तक कैसे पहुंच गई. कहीं ना कहीं राजीव नगर थाने के लोग इस इलाके के शराब माफियाओं से जरूर मिले हैं. हालांकि इस पूरी घटना की लिखित शिकायत पीड़ित ने राजीव नगर थाने में दर्ज करवा दी है.