पटना: पटना (Patna) के दीघा थाना क्षेत्र के कोठिया में शराबबिक्री की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया और तस्कर (smuggler) को घर से भगा दिया. खबर है कि पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी की गयी.
ये भी पढ़ें- पटना में 'हॉट मस्ती'! 7 लड़के... 3 लड़कियां... एक पिस्टल और बर्थडे के बहाने आधी रात में शराब पार्टी
घर से सैकड़ों लीटर शराब बरामद
दीघा थाने के पुलिस अधिकारी पवन कुमार के मुताबिक कोठिया और अम्बेडकर कॉलोनी में शराबतस्करीकी सूचना मिली थी. इसके बाद सबसे पहले कोठिया इलाके से मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया.
मनोज की निशानदेही पर जब पुलिस की टीम विकास को पकड़ने गई तो उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया और विकास को घर से भगा दिया. घर से सैकड़ों लीटर शराब की बरामदगी हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना: स्कॉर्पियो और बाइक से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार
दरअसल, दीघा, दानापुर समेत गंगा दियारा क्षेत्र में शराब कीतस्करी लगातार होती है. इसमें कई लोग शामिल हैं. रात में नाव के जरिए शराब की तस्करी होती है. पुलिस को सूचना मिलने पर कभी-कभी छापेमारी होती है.