बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में एक ट्रक शराब बरामद, रद्दी कार्टन की आड़ में की जा रही थी तस्करी

पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके से एक ट्रक शराब बरामद ( Patrakar Nagar Police Seized Liquor ) की गई है. मजदूरों की मदद से पुलिसकर्मियों ने ट्रक से सैकड़ों कार्टन शराब उतारे हैं, जिसकी बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में एक ट्रक शराब जब्त
पटना में एक ट्रक शराब जब्त

By

Published : Dec 7, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 7:25 PM IST

पटनाःबिहार पुलिस शराबबंदी ( Liquor Ban in Bihar ) को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए एक्शन में है. पुलिस शराब के धंधेबाजों को कमर तोड़ने के लिए लगातार छापेमारी और धर पकड़ कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने एक ट्रक शराब ( Liquor Loaded Truck Seized in Patna ) बरामद की है. मद्य निषेध विभाग और पटना पुलिस की टीम ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के न्यू बाइपास 90 फीट के पास कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की है.

इसे भी पढ़ें-सिवान में राजद नेता रामायण चौधरी गिरफ्तार, शराब तस्करी का है आरोप

दरअसल, मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से पंजाब नंबर के एक ट्रक में शराब लादकर बिहार की राजधानी पटना लाया जा रहा है. इसके बाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने फुलवारी शरीफ से इस ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया. फिर ट्रक को पत्रकार नगर थाने की टीम के सहयोग से न्यू बाईपास के पूर्वी 90 फीट इलाके में धर दबोचा गया.

रद्दी कार्टन की आड़ में शराब की तस्करी

ट्रक को पकड़ने के बाद जब इस ट्रक की तलाशी ली गई तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. शराब तस्करों ने रद्दी कार्टन की आड़ में अंग्रेजी शराब के सैकड़ों कार्टन को छिपा रखा था. इसके बाद मजदूरों की मदद से पुलिसकर्मियों ने शराब को ट्रक से उतारा और ट्रक ड्राइवर-खलासी को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें- अवैध बालू खनन मामले में गिरफ्तार राजद नेता को पेशी के बाद भेजा गया जेल

पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने बताया की पटना के पत्रकार नगर से पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने की उन्होंने पुष्टि की है. गिरफ्तार ड्राइवर खलासी से पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 7, 2021, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details