बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: छापेमारी कर पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियों को किया नष्ट, कारोबारी फरार - Liquor furnaces were destroyed

पटना के बिहटा में पुलिस ने अवैध देसी शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस दौरान पुलिस ने कई देशी शराब भट्टियों को नष्ट किया.

शराब भट्टी नष्ट
शराब भट्टी नष्ट

By

Published : Sep 13, 2020, 6:34 PM IST

पटना(बिहटा):शराबबंदी वाले बिहार में धड़ल्ले से शराब की तस्करी जारी है. इसकी धर-पकड़ के लिए लगातार पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. शराब माफिया अवैध तरीके से सड़क का निर्माण और कारोबार करने में लगे हुए हैं. छापेमारी के दौरान पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

बिहटा में पुलिस ने सोन तटवर्तीय क्षेत्र के मौदही और पथलौटिया गांव के पास छापेमारी कर देसी शराब की भट्ठियों को नष्ट किया. पुलिस की टीम ने सोन किनारे सुलग रही करीब दो दर्जन भट्टियों को तोड़कर ध्वस्त किया. साथ ही बालू में रखी गई दर्जनों प्लास्टिक और लोहे की छोटी-बड़ी ड्रम को जब्त किया. इनमें गुड़ और जावा महुआ के करीब 10 हजार लीटर अर्धनिमित शराब रखे हुए थे.

शराब भट्टी को नष्ट करती पुलिस

फरार हुए कारोबारी
पुलिस टीम को आते देख कारोबारी भाग निकले. इस कार्रवाई के बाद से शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि सोन किनारे का यह इलाका शराब माफियाओं के लिये काफी महफूज माना जाता है. जिसके कारण पुलिस को उस इलाके में जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मौदही और पथलौठिया गांव में अवैध तरीके से शराब का निर्माण चल रहा है. इसी आधार पर कार्रवाई की गई. कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details