बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने महिला समेती 10 लोगों को किया गिरफ्तार - Etv Bharat News

बिहार में शराबबंदी बेअसर (Liquor ban ineffective in Bihar) हो गया है. माफिया चोरी छिपे शराब बनाने का काम करते हैं. आलमगंज के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी में मिनी शराब फैक्ट्री का हुआ खुलासा हुआ है. पुलिस ने महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Nov 21, 2022, 7:34 PM IST

पटना : राजधानी के पटना में शराब बनाने का खेल (Wine Factory In Patna) जारी है. आलमगंज के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी में मिनी शराब फैक्ट्रीका भंडाफोड़ (Liquor Factory Busted In Patna) किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से शराब बनाने वाली केमिकल, अर्धनिर्मित और तैयार शराब, अंग्रेजी शराब की बोतल, स्टीकर, और देसी शराब के पाउच बरामद किया है. मामले में पुलिस एक महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 27 ट्रेटा पैक के साथ संजय कुमार को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें :राजधानी पटना में शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार

पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली:पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी में पुलिस को स्थानीय लोगों ने पुलिस को गुप्त सूचना दी कि भारी मात्रा में विदेशी शराब की डिलिवरी होनी है. स्थानीय पुलिस आलमगंज के थानाप्रभारी अभिजीत कुमार बिना कोई देर किये एक्सपर्ट पुलिस टीम को तैयार कर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री है. पुलिस को देखकर शराब कारोबारियों में हड़कम मच गई. पुलिस एक महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें : लखीसराय में डुप्लीकेट विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा, पांच तस्कर गिरफ्तार

"पटना पुलिस शराबबंदी को सफलता के लिये कई अभियान में जुड़े है. आलमगंज के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी में मिनी शराब फैक्ट्री का हुआ खुलासा हुआ है. महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है." - अभिजित कुमार, थाना प्रभारी,आलमगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details