पटना: जिले के बिहटा थाना में पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब के खेप को नष्ट किया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे. साथ ही इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई.
पटना: बिहटा थाने में शराब की बड़ी खेप नष्ट, चला बुलडोजर - liquor was destroyed in Bihata police station in Patna
बिहटा थाना परिसर में विनष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया उत्पाद अधिकारी दीपक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हुई. इस मौके पर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.
![पटना: बिहटा थाने में शराब की बड़ी खेप नष्ट, चला बुलडोजर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4767616-1059-4767616-1571208796976.jpg)
शराब को किया गया नष्ट
उत्पाद अधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पिछले 10 कांडों में पकड़े गए अवैध देसी और विदेशी शराब को नष्ट किया गया है. इसमें 332 लीटर देसी शराब और 352 लीटर के करीब विदेशी था. इन सारे शराबों की कीमत 6 लाख के करीब बताई जा रही है.
डीएम के निर्देश पर किया गया नष्ट
बता दें कि शराब बंदी के बाद से अवैध शराब के खिलाफ लगातार पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जब्त शराबों का सरकारी नियमों के आधार पर लगातार विनष्टीकरण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार डीएम ने सभी थाने को इसके लिए विशेष निर्देश दिया था. .