पटना: राजधानी पटना में शराब बरामद (Liquor recovered in Patna) की गई है. जिले के मद्य निषेध विभाग की सूचना पर बिहटा थाना पुलिस ने सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस जांच अभियान में एक पार्सल वाहन से 250 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है. शराब की खेप में लगभग बाइस सौ लीटर अंग्रेजी शराब की बोतलों को पकड़ा गया है, फिलहाल पुलिस चालक और उपचालक से पूछताछ की जा रही है. जब्त शराब की कीमत 35 लाख रुपये आंकी गयी है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: वैशाली में पुलिसकर्मी ही उड़ा रहे शराबबंदी कानून का मखौल, खुलेआम गटक रहे दारू, वीडियो वायरल
बिहटा-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बिहटा में शराब जब्त: बता दें, पटना जिले के बिहटा पुलिस ने बिहटा-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के सिकन्दरपुर गांव के पास मद्य निषेध विभाग की सूचना के आधार पर बिहटा थानाध्यक्ष और टीम ने वाहन जांच के दौरान यूपी के रजिस्ट्रेशन नंबर के लॉजिस्टिक पार्सल मिनी ट्रक को रोका. पुलिस ने उस ट्रक की जांच पड़ताल शुरु की तो पुलिस को काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिला. उस ट्रक पर सेफ एक्सप्रेस लॉजिस्टिक का टैग भी लगा हुआ था. वहीं पुलिस ने जब शराब की गिनती शुरु की तो कुल 250 कार्टन अंग्रेजी शराब की कार्टन बरामद किये गये.