बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: एक्सीडेंट न होता तो नहीं खुलती 'शराबबंदी' की पोल, बीच सड़क पर बिखर गईं बोतलें- मच गई लूट - CM Nitish Kumar

बिहार में शराबंदी की हकीकत क्या है, यह शायद अब आपको बताने की जरूरत नहीं है. राजधानी पटना के सबसे पॉश इलाके से इसकी पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां बुलेट से जा रहे शख्स के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद सड़क पर शराब की बोतलें बिखर गईं.

शराबबंदी की सच्चाई
शराबबंदी की सच्चाई

By

Published : Aug 1, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 9:02 PM IST

पटनाःबिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. ये जनता के हित में उठाया गया कदम है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सहित सत्ता पक्ष के नेताओं-मंत्रियों ने न जाने कितनी बार इसे भुनाया होगा. लेकिन पटना के बेली रोड पर बिखरी पड़ी अंग्रेजी शराब की बोतलें इसकी हकीकत बयां कर कर रहीं हैं. तस्वीरें पटना जू के पास की है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: दारू की बोतल संग तमंचे पर डिस्को, वायरल हुआ शराबबंदी को मुंह चिढ़ाता वीडियो

हुआ यूं कि बुलेट गाड़ी पर थैली में भरकर शराब ले जा रहे तस्कर का एक्सीडेंट हो गया. बाइक के गिरते ही थैले से शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गईं. कुछ बोतल फूट भी गईं, जिसके कारण शराब सड़क पर ही बह गई. जो बचीं उसकी लूट मच गई. स्थानीय स्लम एरिया के बच्चों ने बिखरी बोतलों को उठाना लूटना शुरू कर दिया. इसके बाद वह तस्कर ठीक-ठाक बचे तीन-बोतलों को लेकर आराम से गाड़ी स्टार्ट कर निकल गया.

देखें रिपोर्ट.

ईटीवी भारत को ये सब जानकारी चश्मदीद सुशील यादव ने दी. सुशील उस वक्त वहीं खड़े थे. बिहार में शराबबंदी की हकीकत पूछे जाने पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इससे ज्यादा शराबबंदी के बारे में क्या कहा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO : शराबबंदी की 'शराबी' ने खोली पोल, रिक्शे पर अनाउंस कर बताया- 'मुझे मिल रही दारू'

जिस इलाके की यह तस्वीर है, वह पटना के पॉश इलाकों में से एक है. कई आईएएस और आईपीएस का आवास है. पास ही में पुलिस मुख्यालय है. लेकिन इन सब को ठेंगे पर रखते हुए खुलेआम शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है. बड़ी बात ये है कि दुर्घटना के घंटों बाद भी प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका.

"देखने से तो साफ लग रहा है कि यह शराब तस्करी से जुड़ा मामला है. आज रविवार है. हो सकता है कि किसी पार्टी का आयोजन हुआ होगा, जहां शराब ले जाया जा रहा था, लेकिन किस्मत खराब होने के कारण एक्सीडेंट हो गया और पोल खुल गई. तमाम सरकारी दावे झूठे हैं. बिना प्रशासनिक मदद के इस तरह की तस्करी संभव नहीं है."-मोनू शर्मा, स्थानीय

इसे भी पढ़ें-VIDEO: बर्थडे पार्टी में तमंचे के साथ मुखियाजी का 'चौकी तोड़ डांस'... कयामत लाने के लिए काफी है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details