पटना:बिहार (Bihar) में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराब बंदी (Liquor Ban) है. उसके बावजूद भी जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सवाल यह उठ रहा है कि आखिर राज्य सरकार (State Government) के निर्णय में कहां कमी रह गई. ताजा मामला बिहार के बेतिया का है जहां जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 16 लोगों की मौत हो गई. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी अवैध शराब का व्यवसाय बिहार में फल फूल रहा है.
ये भी पढ़ें-हाल-ए-शराबबंदी: पिज्जा-बर्गर से पहले यहां होती है शराब की होम डिलेवरी, एक कॉल पर सुविधा उपलब्ध
बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू किया जा सके, जिसको लेकर राज्य सरकार ने कई कड़े कानून भी बनाए हैं. इसके बावजूद भी प्रतिदिन राज्य के कई जिलों में लगातार शराब का सेवन या उसके अवैध व्यवसाय करने वाले लोगों की गिरफ्तारियां भी की जा रही है. इसी का नतीजा है कि बिहार की जेलो में क्षमता से अधिक कैदी भरे हुए हैं.
हालांकि, जेल प्रशासन से मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक पिछले 5 सालों में ढाई से 3 लाख लोग शराब बंदी कानून के तहत जेल जा चुके हैं. राज्य सरकार पूर्ण शराब बंदी लागू हो सके इसको लेकर शराब पीने वाले लोगों की गिरफ्तारियां भी कर रही है. इसके साथ-साथ राज्य के अंदर और अन्य राज्यों के बड़े शराब माफियाओं की भी गिरफ्तारियां की गई है.
राज्य सरकार ने कानून बनाया है कि किसी भी घर या वाहन में शराब बरामद होगी तो उसकी नीलामी भी की जा रही है. यहां तक की शराब के अवैध व्यापार में संलिप्त कई पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है. इससे यह भी साबित होता है कि बिना पुलिस की मिलीभगत से राज्य में शराब का व्यवसाय नहीं फल फूल सकता है.
पॉलिटिकल एक्सपर्ट डॉक्टर संजय ने कहा कि राज्य सरकार ने बिहार में शराबबंदी कानून लागू कर एक सकारात्मक कदम उठाया है, लेकिन सवाल उठता है कि जो राज्य सरकार की एग्जीक्यूटिव बॉडी है, उसने क्या ईमानदारी दिखाई है. बिहार में लगातार शराब की खेप पकड़ी जा रही है. अवैध देसी शराब बनाई जा रही है. जिस वजह से आए दिन राज्य के किसी ना किसी जिले में जहरीली शराब पीने की वजह से लोगों की मौत हो रही है.
''बिना राज्य की जनता के सहमति और उन्हें जागरूक किए बिना इस कानून को लाया गया था. जिस वजह से ये पूर्ण रुप से लागू नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार का शराब बंदी कानून 'ड्रैकोनियन लॉ' है. राज्य सरकार ने आम लोगों पर जबरदस्ती इस कानून को थोप दिया है.''- डॉक्टर संजय कुमार, पॉलिटिकल एक्सपर्ट
डॉ. संजय कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून नहीं लागू होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि बिहार सरकार के पास इस कानून को इंप्लीमेंट करवाने के लिए टीम नहीं है. पुलिस की टीम से यह बालू के अवैध व्यापार रुकवा रहे हैं और उसी पुलिस से शराब बंदी कानून पालन करवा रहे हैं. इसके साथ-साथ अपराध नियंत्रण का भी काम ले रहे हैं. ऐसे में जिन पुलिस पर राज्य सरकार ने भरोसा जताया है उनकी मिलीभगत से शराब का व्यवसाय बिहार में फल-फूल रहा है.
ये भी पढ़ें-लचर कानून बना शराब माफियाओं के लिए 'घुट्टी'
वहीं, उन्होंने सबसे बड़ा कारण बताया कि बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन बगल के राज्य झारखंड, यूपी यहां तक कि नेपाल में शराबबंदी कानून लागू नहीं है. अगर बिहार पुलिस ईमानदारी से काम करें, तो बिहार में शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से लागू हो सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार में इंडस्ट्री है नहीं और युवाओं को रोजगार की जरूरत है जिस वजह से युवा वर्ग ने तस्करी का एक नेक्सेस खड़ा कर दिया है. जिस वजह से बिहार में आराम से होम डिलीवरी के माध्यम से शराब मुहैया हो रही है.