पटनाःसाल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, इसके बावजूद अवैध तरीके से देसी शराब उत्पादन और विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है. ऐसे माफियाओं पर लगातार बिहार पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई (Arresting In Liquor Cases In 2021) कर रही है लेकिन धंधेबाजों पर इसका असर नहीं पड़ रहा है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने शराब संबंधी मामलों (Liquor Cases In 2021) को लेकर की गई कार्रवाई के आंकड़े जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में एंबुलेंस के बाद अब डाक विभाग के पार्सल वैन से शराब तस्करी, पुलिस भी दंग
पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के अनुसार वर्ष 2021 में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत बिहार के सभी जिलों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया है. इस दौरान कुल 66,258 प्राथमिकी दर्ज की गई है. लगातार कार्रवाई के बाद भी बिहार के किसी न किसी जिले से अवैध शराब काबोरार के मामले सामने आते रहे.
2021 में कितनी शराब बरामद हुई? इस संबंध में आंकड़े बताते हैं कि बिहार पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा लगातार चलाई जा रही अभियान के तहत केवल 2021 में कुल 15,62,354 लीटर देसी 29,74,727 लीटर विदेशी शराब के साथ कुल 45 लाख 37 हजार 81 लीटर बरामद किया गया. वहीं, साल 2021 में 82,907 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें से 2046 अभियुक्त बिहार के बाहर के हैं.