बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बीच सड़क पर गिरा पेड़, कई घायल - सड़क जाम

पटना में सुबह आई तेज आंधी में एक लिप्टस के पेड़ के गिरने से 4 लोग घायल हो गए. इसके कारण सड़क पर घंटों जाम भी लगा रहा.

वाहन पर गिरा पेड़

By

Published : Jul 22, 2019, 1:53 PM IST

पटना:शहर के सचिवालय हॉर्डिंग रोड के बीच एक बड़ी घटना होने से बची. तेज हवाओं की वजह से लिप्टस का एक पेड़ सड़क के बीच एक चार पहिया वाहन पर जा गिरा. इसकी चपेट में एक बाइक भी आ गई. इसमें कुल 4 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन विभाग की टीम के द्वारा पेड़ को हटाया जा रहा है.

तेज आंधी ने दिया हादसे को अंजाम
राजधानी में आज सुबह आई तेज आंधी और बारिश ने इस हादसे को अंजाम दिया. पेड़ की जद में एक चार पहिया वाहन और एक बाइक के आने से 4 लोग घायल हो गए. इस घटना में वाहन में बैठे ड्राइवर और एक व्यक्ति सहित बाइक से जा रहे एक युवक और एक बुजुर्ग के भी घायल होने की सूचना है.

पेड़ गिरने से घायल हुए लोग

पेड़ गिरने की वजह से घंटों जाम
घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पेड़ गिरने की वजह से सड़क पर घंटों जाम लगा रहा. घटना की सूचना मिलते हीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पेड़ को सड़क से हटाने के कार्य में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details