पटना: बिहार के पटना जिले मेंब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों के लिए संकट गहरा गया है. पटना के अस्पतालों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों को दिया जाने वाला इंजेक्शन लाइपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी (Liposomal Amphotericin B) का स्टॉक ड्राई हो गया है. ऐसे में अब मरीजों का एंटीफंगल दवा की गोलियों (Antifungal Medicine Pills) से ही इलाज हो रहा है.
इसे भी पढ़ें:Black Fungus: सर्जरी में देरी से मरीजों की हो सकती है मौत, जानिए क्या कहते हैं मेडिकल एक्सपर्ट
एम्स में 140 मरीज एडमिट
बताते चलें कि पटना एम्स (AIIMS) में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के 140 मरीज एडमिट हैं. जबकि आईजीआईएमएस (IGIMS) में 110 मरीज एडमिट हैं. पटना के एनएमसीएच (NMCH) और पीएमसीएच (PMCH) जैसे संस्थानों में लगभग 50 की संख्या में मरीज एडमिट हैं.
लाइपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी का इंजेक्शन आवश्यक
बता दें कि इन सभी अस्पतालों में जो भी मरीज एडमिट हैं, उनकी स्थिति गंभीर है. इन मरीजों के लिए एंटी फंगल इंजेक्शन (Antifungal Injection) लाइपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी का इंजेक्शन अति आवश्यक है. जिन मरीजों की स्थिति सामान्य है, उनके लिए एंटीफंगल गोलियां (Antifungal Pills) कारगर हैं.