बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के बांस घाट पर 'बोलती चिताएं', मरने के बाद भी नसीब में 'कतार' - Lines of dead bodies

कोरोना के कारण हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि जीते जी अस्पतालों के चक्कर तो काटना ही पड़ रहा है, मरने के बाद भी नसीब में कतार मिल रही है. पटना के बांस घाट पर इन दिनों शवदाह करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. देखिए रिपोर्ट..

बांस घाट पर लाशों की कतार
बांस घाट पर लाशों की कतार

By

Published : Apr 27, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 8:18 PM IST

पटनाःकोरोना के कारण स्थिति भयावह हो गई है. इलाज से लेकर शवदाह करने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अस्पतालों में जहां बेड और ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा है, वहीं श्मशान घाटों पर भी अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतार लगी है. ये बोलती चिताएं राजधानी पटना के बांस घाट की है.

बांस घाट पर लाशों की लगी कतार

इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप

रोज आ रहे 50 से अधिक शव
कोरोना महामारीके दौर में अकेले पटना के बांस घाट पर हर रोज 50 से अधिक शव अंतिम संस्कार के लिए आ रहे हैं. अधिकांश शव कोरोना से मरने वालों के हैं. विद्युत या लकड़ी, किसी भी तरह से शवदाह करने के लिए करीब 8 से 10 घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है.

बांस घाट पर 24 घंटे जल रही चिताएं

इसे भी पढ़ेंः ऐसे में कैसे होगा इलाज! कोविड केयर सेंटर को भेजा गया 80 प्रतिशत ऑक्सीजन सिलेंडर लीक

शव जलाने का लिया जा रहा ठेका
श्मशान घाट पर स्थिति ऐसी हो गयी है कि शव को जलाने के लिए ठेके लिए जा रहे हैं. बावजूद इसके हर वक्त शवों की कतार लगी रहती है. घाट पर 24 घंटे चिताएं जल रही है. परिजन शवों के अंतिम संस्कार के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसी भयावह स्थिति में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details