पटना : दीपावली 2023को लेकर लोग अलग तरीके से घर सजाने की कोशिश करते हैं. इस दिवाली मिठाई वाली मोमबत्ती से अपने घर को रोशन करें. राजधानी में खास मिठाइयां तैयार की जा रही हैं, जो मोमबत्ती भी है और मिठाई भी. जी हां इसे देखकर सभी लोग धोखा खा सकते हैं. खास बात यह है कि मोमबत्ती खास तरीके से तैयार की गई है. लोगों को मिठाई पसंद होती है इसलिए लड्डू, काजू कतली, रसमलाई, काला जामुन, रसगुल्ला, पिड़किया, पारा बर्फी, केक, फूल, गुड्डा-गुड्डी स्पंज और कई प्रकार के मिठाइयों जैसी मोमबत्ती तैयार किया गया है.
मिठाई वाली मोमबत्ती की डिमांड: अनीसाबाद की रहने वाली क्राफ्ट एज स्टार्टअप की संचालिका रितिका ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि दीपावली पर लोगों को अलग-अलग डिजाइन का मोमबत्ती पसंद आता है. इसलिए लोगों के पसंद को ध्यान में रखते हुए मिठाई वाली मोमबत्ती बनायी गयी है. 50 वैरायटी के मिठाई वाली मोमबत्ती तैयार की गयी है. यह तमाम मोमबत्ती बेस्ट सोया तेल का बेहतरीन उपयोग कर डिजाइनर मोमबत्ती बनाया जा रहा है. पर्यावरण के लिए काफी अच्छा है.
देखने में 'लजीज' और 'सुगंधित' है मोमबत्ती : रीतिका ने कहा कि दीपावली में लोग मिठाई की खरीदारी करते हैं. इसलिए मिठाई वाली मोमबत्ती लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है. लड्डू कैंडल, काजू कतली, गुलाब जामुन कैंडल, गुजिया कैंडल और सबसे खास है कि जो लोग अपने सगे संबंधी हित मित्र को कमल के फूल वाली मोमबत्ती या केक वाली मोमबत्ती गिफ्ट करना चाहते हैं. वह भी दे सकते हैं. वह भी तैयार है. उसका भी डिमांड खूब है.
''जो लोग भी ऑर्डर दे रहे हैं, तो फूलों वाली और केक वाली मोमबत्ती जरूर ऑर्डर कर रहे हैं. यह तमाम जो मोमबत्ती है यह एक बार जलाने के बाद पूरी रात जलती रहेगी. इस बार मार्केट में नया डिजाइन की मोमबत्ती है. जो लोग भी एक बार देख रहे हैं खरीदारी कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि दिन प्रतिदिन ऑर्डर बढ़ते जा रहा है. बिहारी ही नहीं बल्कि देश के कई राज्य दिल्ली गुजरात पंजाब और कई राज्यों में ऑनलाइन के माध्यम से मुहैया करा रही है.''- रितिका, क्राफ्ट एज स्टार्टअप की संचालिका