पटनाः बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय है. 16 जुलाई तक बिहार में बारिश सामान्य से 45% अधिक दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि विगत 24 घंटों में मानसून की गतिविधि सामान्य रही है. बिहार में सबसे अधिक बारिश किशनगंज और सुपौल जिले में 6 सेंटीमीटर हुई है.
मध्यम स्तर की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अररिया, वीरपुर में 3 सेंटीमीटर , फारबिसगंज एवं तैयबपुर में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मानसून की अक्षीय रेखा जो पहले झारखंड के हजारीबाग और पश्चिम बंगाल के बाकड़ा के ऊपर से गुजर रही थी .वह अब झारखंड के जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के दीघा वाले क्षेत्रों के ऊपर से गुजर रही है. जिनके प्रभाव से उत्तरी बिहार के कुछ क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.