बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान- मौसम विभाग - बारिश का पूर्वानुमान

बिहार में इन दिनों मानसून सक्रिय दिखायी दे रहा है. वहीं, कुछ जिलों में रुक-रुककर बारिश भी हो रही है. मौसम वैज्ञानिक अमित कुमार के मुताबिक पिछले कुछ घंटों में गतिविधि सामान्य रही है.

weather department
मौसम विभाग

By

Published : Aug 28, 2020, 9:42 PM IST

पटना: बिहार के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इन दिनों मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. मौसम वैज्ञानिक अमित कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मॉनसून की गतिविधि सामान्य रही है. राज्य के दक्षिण भागों के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है.

सबसे अधिक बारिश
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सबसे अधिक बारिश मनिहारी, औरंगाबाद और किशनगंज में 3 सेंटीमीटर दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक तापमान पूर्णिया जिले में 34 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान दर्ज किया गया. राज्य के अन्य जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा.

उत्तर भाग से गुजर रहा मानसून
मानसून की अक्षीय रेखा झारखंड के जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के मिदनापुर होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर भाग से गुजर रही है. आने वाले अगले 24 घंटों में राज के दक्षिण भाग के कुछ स्थानों पर तथा उत्तर भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे जिससे जिससे दिन के तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details