पटना: राजधानी पटना में बीते दिनों से काफी उमस थी. गुरुवार को हल्की बारिश ने शहरवासियों में उमस बढ़ा दी. वही मौमस विभाग ने इस सप्ताह पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की अनुमान लगाया है.
हल्की बारिश ने बढ़ायी गर्मी
पटना शहर में गुरुवार सुबह से लेकर संध्या के बीच आसमान में काले- काले बादल दिखाई दिए. इस दौरान हवाए चली और हल्की बारिश भी हुई. मौसम की अचानक ली हुई अंगड़ाई से माहौल सुहावना हो गया. पर थोड़ी देर बाद दिन में तेज धूप खिली. इसके चलते उमस बढ़ गया. उमस के सामने लोगो को परेशान दिखे.