पटना:बिहार में मानसून की सक्रियता कम होती जा रही है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मानसून का प्रभाव काफी कम रहा. हालांकि राज्य में बादलों की आवाजाही लगी रही.
मौसम अलर्ट: बिहार के दक्षिणी भागों में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की बारिश के आसार
दक्षिण बिहार के कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, रात्रि के तापमान में आंशिक वृद्धि का पूर्वानुमान है.
कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज
राज्य के कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी दर्ज की गई. कटिहार में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं, दिन का तापमान लगभग पूरे राज्य में सामान्य के आसपास 32 से 34 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.
तापमान में आंशिक वृद्धि का पूर्वानुमान
मानसून की अक्षीय रेखा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश एवं डाल्टेनगंज से होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रही है. इस कारण दक्षिण बिहार के कुछ जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. बिहार में अगले 48 घंटों तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना है. रात्रि के तापमान में आंशिक वृद्धि का पूर्वानुमान है.