पटना:बिहार में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भड़ी गर्मी से राहत मिलने वाली है. रादधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में दो दिन बाद बारिश की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 29 और 30 जुलाई को प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी समेत प्रदेश के 20 जिलों में अच्छी बारिश होने के असार हैं. वहीं सीतामढ़ी जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना है.
ये भी पढे़ं- Bihar Weather Update: अगले चार दिनों तक बारिश और ठनका को लेकर अलर्ट, जून में सामान्य से कम हुई बारिश
12 जिलों में बारिश की संभावना: पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, अररिया, खगड़िया, सुपौल, बांका, मुंगेर, जमुई और भागलपुर जिले में अगले 24 घंटे के दौरान एक से दो स्थान पर वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तर बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
मानसून कमजोर होने के कारण बारिश में कमी: मौसम वैज्ञानिक संजय कुमार के मुताबिक, मानसून कमजोर होने के कारण राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है. फिलहाल मानसून ट्रफ ओडिशा, आंध्रप्रदेश की ओर बना हुआ है. जिसके प्रभाव से बारिष का सिस्टम राज्य में नहीं बन रहा है. दो से तीन दिन में मानसून करवट लेगी. उसके बाद बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी.
बीते 24 घंटे में मौसम का हाल: बीते 24 घंटे में पटना समेत प्रदेश के 13 अलग-अलग शहरों में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. राज्य में वैशाली जिले में सर्वाधिक तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पटना का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा गया का तापमान 36.6 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 34.6 डिग्री, भागलपुर का 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.