पटनाःराजधानी में तख्तश्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी और बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास से इस बार दो-दो सिख धर्म गुरुओं का प्रकाशपर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर सिख श्रद्धालुओं में काफी खुशी का माहौल है.
प्रकाशपर्व पर पटना में चला लंगार, सिख श्रद्धालुओं में उत्साह
इस बार सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज का 550वां प्रकाशपर्व और अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353 वां प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है.
2 धर्मगुरुओं का प्रकाशपर्व
इस बार सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज का 550 वां प्रकाशपर्व और अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353 वां प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है. गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाशपर्व 2 जनवरी को मनाया जाएगा. इसको लेकर सिख श्रद्धालु पूरी तैयारी में जुट गए हैं.
सिख श्रद्धालुओं ने लगाया लंगर
देश-विदेश से आये सिख श्रद्धालु पटना साहिब में आकर अलग-अलग स्थानों पर हर तरह की सेवा कर प्रकाशपर्व को सफल बनाने में लगे है. श्रद्धालुओं ने तख्तश्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा, बाललीला गुरुद्वारा, गुरु का बाग, टेन्टसिटी सहित कई अन्य गुरु स्थानों पर लंगर लगाया है.