पटना: लॉक डाउन के नियम तोड़ने वाले पर प्रशासन सख्ती रवैया अपनाया है. कंकड़बाग के मलाही पकड़ी इलाके में जमकर लाठियां चटकाई गई. लॉक डाउन के बाद भी लोग घरों से बाहर देखें पाए गए. पुलिस लोगों की गाड़ियों को रोककर कागजात चेक की. इस दौरान कई वाहनों के कागजात नहीं पाए गए. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने जमकरक लाठिया बरसाई.
लॉकडाउन के बाद भी निकले लोग, तो पुलिस ने चला दी लाठियां
नियम कानून तोड़ने वालों पर सरकार सख्त हो गया है. जिला प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों पर जमकर डंडे बरसाए. उन्हें आगे से ना निकल कर आने के बाद कह कर छोड़ा गया
सरकारी आदेश के पालन नहीं करने वाले लोगों पर प्रशासन सख्त रवैये में दिखा. प्रशासन के मुताबिक जब लोग नहीं मानेंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं तो हमें मजबूरन लाठियां बरसानी पड़ रही है.
एएसपी ने दी जानकारी
पटना सदर एएसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि हम आगे भी करवाई करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि लोग नियम का पालन करना चाहिए. लेकिन यहां बताने पर प्रशासन से ही लोग बहस करने लगते हैं. बता दें कि कल जिस तरह से नियम की धज्जियां उड़ाई गई थी और लोग आम दिनों की तरह सड़कों पर निकल गए थे. इसके बाद प्रशासन पर भारी दबाव था.