पटना: केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने (Joint forum of central trade unions) सरकार की कामगार, किसान और जन विरोधी नीतियों के विरोध (protest against government policies) में सोमवार से देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था. बिहार में भी इसका असर देखने को मिला. वहीं, पटना में ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन और एलआईसी इंप्लाइज फेडरेशन की तरफ से पटना के फ्रेजर रोड पर एलआईसी कार्यालय भवन में हड़ताल (LIC employees strike in Patna) और प्रदर्शन किया. जिससे कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एलआईसी का आईपीओ वापस लेने और एफडीआई में बढ़ोतरी का विरोध किया.
ये भी पढ़ें- JDU नेता का ऐलान- 'जो आरोपी का हाथ तोड़ेगा उसे 1 लाख 11 हजार रुपये देंगे'
इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन पटना डिवीजन यानी कि आईईएपीडी के कोषाध्यक्ष कुमार राजीव ने बताया कि ऑल इंडिया कर्मचारी संघ की 12 सूत्री मांगों को लेकर बुलायी गए हड़ताल को उन्होंने अपना समर्थन दिया है. वे एलआईसी की आईपीओ का विरोध कर रहे हैं. सरकार आईपीओ लाने के निर्णय को वापस ले. यह हड़ताल न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में है और पुरानी पेंशन नीति को फिर से बहाल करने के लिए है. एलआईसी में फैमिली पेंशन 15 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर प्रतिशत करने का प्रपोजल वित्त मंत्रालय को दिया है. जोकि पिछले 2 वर्षों से पेंडिंग पड़ा हुआ है. इसके अलावा एलआईसी में रिक्त पदों पर नए कर्मचारियों की बहाली की मांग है.