पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई के लिए आज से कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को पत्र लिखना शुरू किया है. जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज लगभग एक 1135 लोगों ने 100-100 लोगों का संयुक्त हस्ताक्षर करा कर लगभग एक लाख से ऊपर लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है. यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि एक करोड़ लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र महामहिम को नहीं भेजा जाता है.
कुशवाहा ने बताया कि महामहिम को पत्र लेखन के सफल संचालन एवं भविष्य की अन्य रणनीतियों के क्रियान्वयन हेतु निगरानी के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वह पूर्व मंत्री अखलाक अहमद को जिम्मा दिया गया है. उन्होंने कहा कि 23 मई को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी विशेष रुप से सादर आमंत्रित हैं. इस बैठक में श्री पप्पू यादव की रिहाई हेतु भविष्य की रणनीति पर गंभीर चर्चा होगी और अगला कार्यक्रम भी तय किया जाएगा.