पटनाः बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान के तहत वैक्सीन का सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या पहला डोज ले चुके लोगों की अपेक्षा काफी कम है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार चिंतित है. वैसे लोगों को स्वास्थ्य विभाग टीका लगवाने के लिए लगातार जागरूक कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-'कहां है कोरोना.. हवा हो गया.. अब क्यों लें टीका.. ऐसे-ऐसे 10 सवालों को सुन सिर पकड़ लेती हैं आशा कार्यकर्ता
बिहार में अब तक 6,46,76,771 वैक्सीनेशन हुए हैं. इनमें से पहले डोज वालों की संख्या 48,539,840 है, जबकि सेकंड डोज लेने वालों की संख्या 1,61,36,931 ही है. ऐसे लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिनका सेकंड डोज का समय आ गया है और उनका समय ड्यू जा रहा है. बावजूद वे वैक्सीन नहीं ले रहे हैं.
पटना जिले में भी सेकंड डोज के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. पटना में अब तक 55,81,181 वैक्सीनेशन हुए हैं, जिसमें 33,83,811 फर्स्ट डोज और 21,97,370 सेकंड डोज का वैक्सीनेशन हुआ है. हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षाकृत पटना में सेकंड डोज वालों की संख्या काफी बेहतर है लेकिन बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन अभियान को गति देने और सेकंड डोज को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.