पटनाः राजधानी पटना में दो लेस्बियन लड़कियां नोएडा से आईं और सीधे महिला थाने पहुंची, लेकिन वहां उनका मामला दर्ज नहीं हुआ. उसके बाद उन्होंने एसएसपी आवास (Lesbian Girls Demand Protection To SSP In Patna) का रुख किया और उनसे मिलने की गुहार लगाई. दरअसल ये दोनों लड़कियां एक साथ रहना चाहती हैं लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें साथ नहीं रहने दे रहे हैं. दोनों ही समलैंगिकता कानून (Homosexuality Law In India) की दुहाई देकर न्याय की मांग कर रही हैं. इनका कहना है कि वो एक दूसरे से अगल नहीं रह सकतीं और जीवन भर साथ रहने की ठान ली है.
ये भी पढ़ेंःलड़की के प्यार में फंसकर पटना में उलझे छात्रों के दो गुट, विवाद में मारी गोली
'साजिश के तहत हमें फंसाया जा रहा':दरअसल पाटलिपुत्रा इलाके की रहने वाली युवती तनिष्क श्री के परिजनों को जब दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने उसके अपहरण का एक मामला पाटलिपुत्रा थाना में दर्ज कराया. आरोप लगाया कि तनिष्क की दोस्त श्रेया के परिवार वालों ने उसका अपहरण कर लिया है. जिसके बाद ये दोनों लड़कियां पटना महिला थाने पहुंची और बताया कि एक साजिश के तहत हमें फंसाया जा रहा है. हमारे परिवार वाले हम दोनों के रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी जान को खतरा है.
'हम 18 प्लस हैं. यानी हम बालिग हैं और हम दोनों लड़कियां एक साथ रह सकते हैं. सरकार ने हमें यह छूट दी है. लेकिन मेरे परिवार वालों ने मेरी मित्र श्रेया घोष के परिवार वालों पर आरोप लगाया है कि मेरी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. जबकि ऐसी कोई बात नहीं है. कोई जोर जबरदस्ती किसी के द्वारा मेरे साथ नहीं की गई है. मैं अपनी मर्जी से श्रेया साथ रहना चाहती हूं'- तनिष्क श्री, युवती
'हम अपनी दोस्त तनिष्क श्रीके साथ ही रहना चाहते हैं. हम दोनों ने एक साथ रहने की ठान ली है, जो मेरी मित्र के परिवार वालों को पसंद नहीं है और उन्होंने मेरे परिवार पर आरोप लगाया है. मैं अपनी मर्जी से अपनी मित्र के साथ रहना चाहती हूं और पुलिस से सहायता चाहती हूं कि वह हमारी जान की रक्षा करें'-श्रेया घोष, युवती
तनिष्क श्रीबताती हैं कि घर के लोगों को जब इन दोनों के रिश्तों की जानकारी हुई थी. तब उनके परिजन ने उससे मोबाइल छीन लिया था. घर से बाहर निकलना बंद हो गया था. उसके बाद एक दिन उसने अपनी महिला मित्र सहरसा की रहने वाली श्रेया घोष के साथ रहने का फैसला किया. फिर तनिष्क श्री ने फिल्म देखने जाने का बहाना बनाकर अपनी महिला मित्र श्रेया के पास पहुंच गई.उसके बाद तनिष्क के परिजनों ने उसकी महिला मित्र पर अपहरण का केस जड़ दिया, जो पूरी तरह से निराधार है.